मोदीनगर अपर महानिदेशक(एडीजी) एनसीसी मेजर जनरल विक्रम कुमार ने शुक्रवार को मोदीनगर स्थित 35 एनसीसी बटालियन का निरीक्षण किया। इसको लेकर एनसीसी अधिकारियों की तरफ से तैयारियां की गई थी। अधिकारियों व एनसीसी कैडेट्स ने गार्ड आफ आर्नर देेकर उनका स्वागत किया। एडीजी सुबह करीब साढ़े 10 बजे बटालियन में पहुंचे थे। उन्होंने मातहताें को जरूरी दिशा-निर्देश दिये। सफाई व्यवस्था को लेकर उन्होंने संताेष जाहिर किया। इस दौरान मातहतों से उन्होंने सवाल भी किये। साथ ही एनसीसी की एकता और अनुशासन के दृष्टिगत अपने कर्तव्यपालन के लिए संकल्प को दोहराया। कैडेट्स को उन्हाेंने एनसीसी के ए, बी व सी प्रमाण पत्रों के बारे में विस्तार से बताया। साथ ही सरकारी नौकरी में इनकी महत्वता पर प्रकाश डाला। एडीजी के द्वारा बटालियन के सभी कक्षों में निरीक्षण किया गया। इस मौके पर कमान अधिकारी कर्नल पीके सिंह, एनसीसी अधिकारी प्रवीण जैनर, डा. अमित कुमार, डा. अमित, डा. नागेंद्र सिंह, कुलविंदर सिंह आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *