–कमर में लगा रखा था हथियार
मोदीनगर कोतवाली क्षेत्र के गांव तिबड़ा में कमर से हथियार निकालते समय गोली चल गई। जिससे युवक घायल हो गया। युवक के पैर में गोली लगी है। युवक को मोदीनगर के अस्पताल से हायर सेंटर रेफर किया गया है। पुलिस के मुताबिक़, तिबड़ा गांव का कार्तिक बुधवार शाम अपनी कमर में हथियार लेकर गली में घूम रहा था। इस बीच वह कमर से हथियार को कमर से निकालने लगा। अचानक गोली चल गई। गोली युवक के पैर में लगी। खून से लथपथ हालत में वह जमीन पर गिर पड़ा। गोली की आवाज़ सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुचे। कार्तिक को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। सूचना पर पुलिस अस्पताल पहुंची। एसीपी भी टीम के साथ गांव पहुचे। पुलिस ने छानबीन की, मौके पर सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली। जिससे घटना पुष्ट हुई। एसीपी मोदीनगर का कहना है कि कमर से हथियार निकालने के दौरान गोली चली है। अभी हथियार की पुष्टि नहीं हुई है। छानबीन जारी है