- दहेज में 10 लाख मांगने का आरोप, पुलिस कमिश्नर के आदेश पर हुई कार्रवाई
मोदीनगर दहेज में 10 लाख नहीं मिलने पर ससुरालियों द्वारा विवाहिता को घर से निकालने का मामला सामने आया है। दहेज लोभ में ससुरालियों द्वारा विवाहिता काे बुरी तरह पीटने का भी आरोप है। मामले में पुलिस कमिश्नर के आदेश पर यूपी पुलिस में तैनात सिपाही समेत तीन के खिलाफ मोदीनगर थाने में केस दर्ज किया गया है। पीड़ित महिला मोदीनगर कोतवाली क्षेत्र के गांव फफराना की सरस्वती हैं। उनके मुताबिक, उनकी शादी 2021 में मेरठ जिले के परतापुर के आकाश चौधरी के साथ हुई। आकाश चौधरी पुलिस में सिपाही हैं। आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुराल के लोग उनपर दहेज में 10 लाख रुपये लाने का दबाव बनाते थे। इसको लेकर उन्हें आए दिन प्रताड़ित किया जाता था। घर बना रहे इसलिए वे सब सहती रही। उन्होंने एक बेटे को भी जन्म दिया। उन्हें उम्मीद थी कि अब ससुराल के लोग दहेज के लिए परेशान नहीं करेंगे। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। ससुरालियाें का दबाव जारी रहा। वे मायके से दहेज लाने की मांग पर अड़े रहे। आरोप है कि कुछ महीने पहले ससुरालियों ने उन्हें पीटकर घर से निकाल दिया। तभी से महिला अपने मायके में रह रही है। इसको लेकर पंचायत भी हुई। लेकिन कोई फैसला नहीं हुआ। परेशान आकर महिला ने थाने में शिकायत दी। लेकिन सुनवाई नहीं हुई। अब परेशान आकर उन्हाेंने पुलिस कमिश्नर से गुहार लगाई। एसीपी मोदीनगर ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि पति आकाश, सीमा और रितु के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। जांच में जिसकी भूमिका सामने आएगी, उसके खिलाफ कार्रवाई होगी।