मोदीनगर दिल्ली-मेरठ मार्ग पर भगवान गंज मंडी कट के सामने बुधवार रात आरोपितों ने शटर का ताला तोड़कर दुकान से सामान चोरी कर लिया। आरोपित सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है। पुलिस फुटेज के आधार पर आरोपित को पहचानने की कोशिश में जुटी है। पीड़ित शुभम की भगवान गंज मंडी के सामने दुकान है। वे नोट की माला, सेहरा समेत अन्य सामान बेचते हैं। बुधवार रात वे दुकान बंद कर घर चले गये थे। इस बीच रात में आरोपित आया और शटर का ताला तोड़कर दुकान में दाखिल हुआ। इसके बाद शटर को अंदर से बंद कर उसने चोरी किया। आरोपित दस के नोट की माला, मंदिर से नकदी समेत अन्य सामान ले गया। बृहस्पतिवार सुबह जब शुभम दुकान पर पहुंचे तो उन्हें चोरी की जानकारी हुई। सारा सामान फैला था। उनकी सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन की। सीसीटीवी फुटेज खंगाली, जिसमें आरोपित दिखा। एसीपी का कहना है कि टीम काम में जुटी है। जल्द घटना का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।