मोदीनगर। ग्राम रोरी में दौड़ का आयोजन किया गया। इसके विजेताओं को प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि उदित राज नेहरा रहे ।
प्रतियोगिता का उद्घाटन हिंदू युवा वाहिनी के गाजियाबाद जिलाध्यक्ष एडवोकेट आयुष त्यागी काकडा व पुर्व नगर अध्यक्ष नीरज शर्मा जी एवं उदित राज नेहरा जी ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर किया। दौड़ में देहात के युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। प्रतियोगिता के संचालक बंटी कश्यप ने बताया कि तीन किमी दौड़ में परतापुर निवासी आशीष प्रथम रहे। दूसरा स्थान गांव चुड़ियाला निवासी अंकित,तीसरा स्थान गांव भादरपुर निवासी सागर ने प्राप्त किया एवं पांच किमी रिलेय रेस में प्रथम स्थान पर कोशिक पैगां, दुसरे स्थान बंटी ,तीसरा स्थान राजा पाचगावं । इस मौके पर हिंदू युवा वाहिनी के गाजियाबाद जिलाध्यक्ष एडवोकेट आयुष त्यागी काकडा जी, जिला पंचायत सदस्य उदित राज नेहरा, पुर्व नगर अध्यक्ष नीरज शर्मा जी, उपाध्यक्ष अभिषेक जांगिड़ जी, मंत्री बंटी कश्यप जी, विनय, अभिषेक, निशांत, राहुल, सोनु,सागर , परविंदर आदि पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता बंधु उपस्थित रहे

Disha bhoomi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *