मोदीनगर गिन्नी देवी मोदी संस्कृत विद्यापीठ गुरुकुल में चल रहे दस दिवसीय संस्कृत सम्भाषण शिविर का मंगलवार को समापन हो गया। मुख्य अतिथि गुरुकुल के प्रधानाचार्य शम्भूनाथ झा जी , जिला सम्पर्क प्रमुख उदय चन्द्र झा रहे। शिविर में छात्रों को संस्कृत के प्रति जागरूक किया गया।शिविर में रुपक और गोविंद ने संस्कृत मे नाटक कर सभी का मन जीत लिया। प्रित, रुद्राक्ष, तुषार ने संस्कृत गीत से मन मुग्ध कर दिया। बच्चों ने नुक्कड़ नाटक भी किया। इस मौके पर बीएड विद्यालय की प्राचार्या डॉ. एकता भारद्वाज ,शिक्षिका डॉ. प्रज्ञा मलिक ,शिक्षिका डॉ. ईशा शर्मा,शिविर की शिक्षिका कीर्ति पांचाल और ज्योति सिसोदिया आदि उपस्थित रहे।