मोदीनगर सरकारी नौकरी लगवाने के नाम पर युवक से 2.37 लाख रुपए ठगने का मामला सामने आया है। रुपये मांगने पर आरोपित जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। पीड़ित बुरी तरह परेशान हैं। उनकी तरफ से थाने में शिकायत दी गई है। पुलिस जांच कर रही है। कोतवाली क्षेत्र की दयापुरी कालोनी के अनिल के मुताबिक, कुछ समय पहले दो युवकों से उनकी मुलाकात हुई थी। युवकों ने कहा कि उनकी सरकारी विभाग में उच्चाधिकारियों से पहचान है। वे किसी की भी सरकारी नौकरी लगवा सकते हैं। इसपर अनिल ने अपनी बहन व जीजा की सरकारी नौकरी लगवाने की बात कही। इस एवज में 2.37 लाख एडवांस मांगे गए। बाकि रकम नियुक्ति पत्र मिलने पर देने की सहमति बनी। कुछ दिन में अनिल ने 2.37 लाख रुपये दे दिये। लेकिन अब तक नियुक्ति पत्र नहीं मिले। आरोपित लगातार उन्हें टरकाने लगे। परेशान आकर पीड़ित ने अपने रुपये मांगे। इसपर आरोपितों ने रुपये देने से इनकार कर दिया। फिर से यदि रुपये मांगे तो जान से मारने की धमकी दी। मामले में पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।