- निवाड़ी थाने में संगठन के पदाधिकारियों की झूठी शिकायत देने का आरोप
मोदीनगर समाजवादी पार्टी के विधानसभा अध्यक्ष देवव्रत धामा को हिंदू युवा वाहिनी की तरफ से मानहानि का नोटिस भेजा गया है। आरोप है कि देवव्रत धामा की तरफ से संगठन के पदाधिकारियों की झूठी शिकायत निवाड़ी थाने में दी गई। जिससे संगठन की छवि धूमिल हुई। नोटिस हिंदू युवा वाहिनी के जिलाध्यक्ष अायुष त्यागी की तरफ से दिया गया है। उनके मुताबिक, देवव्रत धामा की तरफ से अपने लेडर हैड पर निवाड़ी थाने में शिकायत दी गई। जिसमें कहा गया कि निवाड़ी के सारा गांव में युवती के साथ हिंदू युवा वाहिनी के पदाधिकारियों से छेड़खानी की है। हिंदू युवा वाहिनी के पदाधिकारियों काे गुंडा बताया गया। कहा गया कि यदि इनपर कार्रवाई नहीं हुई तो समाजवादी पार्टी आंदोलन करेगी। मामले में जांच हुई तो सभी आरोप गलत निकले। हिंदू युवा वाहिनी के पदाधिकारियों ने कोई छेड़खानी नहीं की थी। पूरा प्रकरण ही अलग था। आयुष त्यागी ने कहा कि ऐसे में देवव्रत धामा की हरकत से हिंदू युवा वाहिनी की छवि धूमिल हुई है। नोटिस में देवव्रत धामा को 15 दिन में अपना जवाब देने के लिए कहा गया है।