मोदीनगर दिल्ली-मेरठ मार्ग स्थित एक फार्म हाउस के बाहर से कार चोरी हो गई। केस दर्ज कर पुलिस चोरों की तलाश में जुटी है। मेरठ जिले के थाना जानी क्षेत्र के नफीस एक शादी समारोह में शामिल होने मोदीनगर स्थित फार्म हाउस में आए थे। उन्होंने फार्म हाउस गेट के बाहर ही कार खड़ी की थी। लौटने पर देखा तो कार गायब है। उन्होंने आसपास में पता किया, लेकिन जानकारी नहीं मिली। उनकी शिकायत पर केस दर्ज कर पुलिस ने तलाश शुरू कर दी है।