मोदीनगर कोतवाली क्षेत्र की संजयपुरी कालोनी में बदमाशों ने घर के बाहर खड़ी दो ई-रिक्शा से आठ बैटरी चोरी कर ली। पीड़ित की शिकायत पर केस दर्ज कर पुलिस ने आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है। पीड़ित संजयपुरी कालोनी के योगीज्ञान नाथ के मुताबिक, उन्होंने रात में घर के बाहर अपने दो ई-रिक्शा खड़े किये थे। इसके बाद सोने चले गए। आरोप है कि रात में कुछ बदमाश आए और ई-रिक्शा से बैटरी चोरी कर ली। सुबह जागने पर उन्हें चोरी की जानकारी हुई। आसपास में पता किया लेकिन सुराग नहीं लगा। पीड़ित के मुताबिक, बैटरी की कीमत करीब 80 हजार रुपये हैं। ध्यान रहे कि मोदीनगर के ही गांव फफराना में भी एक सप्ताह पहले ई-रिक्शा व ट्रैक्टर से बैटरी चोरी हो गई थी। एसीपी का कहना है कि मामला दर्ज कर पुलिस आरोपितों की तलाश में जुट गई है। जल्द आराेपितों की गिरफ्तारी होगी।
