• घटना के विरोध में हिंदू संगठनों ने हापुड़ रोड जाम कर किया था हंगामा

मोदीनगर भोजपुर थाना क्षेत्र के जहांगीरपुर गांव में ईख के खेत में हुई गाेवंशी की हत्या की घटना में कलछीना चाैकी प्रभारी धर्मेंद्र सिंह व बीट कांस्टेबल पवन कुमार पर गाज गिरी है। डीसीपी ग्रामीण जोन सुरेंद्रनाथ तिवारी ने दोनों को निलंबित कर इनके खिलाफ विभागीय जांच बैठा दी है। दोनों पुलिसकर्मियों पर कार्य में लापरवाही बरतने का आरोप है। यदि रात के समय पुलिस गश्त पर होती तो शायद आरोपित वारदात को अंजाम ना दे पाते। उधर, वारदात में शामिल आरोपितों को पकड़ने के लिए पुलिस टीम ने रविवार व सोमवार को ताबड़तोड़ दबिश दी। पुलिस उच्चाधिकारी मामले में मानिटरिंग कर रहे हैं। देहात एसओजी को भी इसमें लगाया गया है। सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है। मौके से पुलिस ने बीटीएस उठाया है। जिससे घटना के समय मौके पर एक्टिव मोबाइल नंबर की जानकारी मिल सके। पुलिस को उम्मीद है कि जरूर कोई साक्ष्य हाथ लगेगा। हापुड़ रोड से पट्टी गांव को रास्ता गुजर रहा है। इसी रास्ते पर जहांगीपुर गांव में ईंख के खेत में रविवार दोपहर को गाेवंशी के अवशेष मिले। करीब पांच सिर, पैर व अन्य अंग थे। घटना से गुस्साए हिंदु युवा वाहिनी, बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद व गाेरक्षा दल के पदाधिकारियों ने जमकर हंगामा किया। पदाधिकारियों ने गोवंशी के अवशेष सड़क पर रखकर हापुड़ रोड को जाम कर दिया। पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान उनकी पुलिस अधिकारियों से नोकझाेंक भी हुई। काफी देर तक हंगामा चला। जिसके बाद डीसीपी ग्रामीण ने जल्द आरोपितों को पकड़ने का आश्वासन देकर पदाधिकारियों को शांत किया। आरोपितों को पकड़ने के लिए पुलिस की पांच टीमों का गठन किया गया। अब डीसीपी ने कार्रवाई करते हुए कलछीना चौकी प्रभारी व बीट कांस्टेबल को निलंबित कर दिया। कार्यवाहक एसीपी मोदीनगर का कहना है कि टीम आरोपितों की तलाश में जुटी है। जल्द सभी की गिरफ्तारी होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *