मोदीनगर दिल्ली-मेरठ मार्ग पर गुरुद्वारा रोड कट के निकट एक एटीएम मशीन के अंदर शातिरों ने व्यक्ति का डेबिट कार्ड चोरी कर लिया। इसके बाद उनके खाते से 85 हजार रुपये निकाल लिये। रकम तीन किस्तों में निकाली गई है। पीड़ित घटना के बाद से परेशान हैं। उनकी शिकायत पर मोदीनगर पुलिस केस दर्ज कर आरोपितों की तलाश में जुट गई है। कोतवाली क्षेत्र की महेंद्रपुरी कालोनी के महेश कुमार का शहर के एक बैंक में खाता है। वे दो दिन पहले एटीएम से रुपये निकालने के लिए गए थे। जब वे एटीएम में पहुंचे तो दो आरोपित वहां पहले से थे। आरोपितों ने कहा कि मशीन खराब है। निकासी नहीं हो रही है। उन्होंने इसी तरह महेश को बातों में लगा लिया। इसी बीच उनका डेबिट कार्ड चोरी कर लिया। बातों में फंसाकर आरोपितों ने डेबिट कार्ड का पिन भी ले लिया। कुछ देर बाद महेश अपने घर लाैट गए। इस बीच आरोपितों ने उनके डेबिट कार्ड का इस्तेमाल कर खाते से तीन बार में 85 हजार रुपये निकाल लिये। जब नकदी निकासी का मैसेज महेश के मोबाइल पर पहुंचा तो उन्हें जानकारी हुई। उन्होंने तत्काल डेबिट कार्ड को ब्लाक कराया। इसके बाद बैंक व थाने में शिकायत दी। एसीपी मोदीनगर ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है। सीसीटीवी फुटेज खंगालकर आरोपितों की तलाश की जा रही है। जल्द गिरफ्तारी होगी।
