–नाले पर हुए पक्के निर्माण को कराया ध्वस्त, व्यापारियों व अधिकारियों के बीच नोकझोंक
मोदीनगर :नगरपालिका मोदीनगर की तरफ से मंगलवार को कस्बा रोड पर अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया गया। जिसमें नाले पर हुए पक्के निर्माण को ध्वस्त कराया गया। इस दौरान अधिकारियों व व्यापारियों के बीच कहासुनी भी हुई। करीब दो घंटे तक अभियान जारी रहा।
मोदीनगर की कस्बा रोड पर दिल्ली मेरठ मार्ग से गांव बेगमाबाद तक नाला है। दुकानदारों ने पक्का निर्माण कर नाले को पाट रखा है। जिसके ऊपर सामान रखते हैं। पिछले दिनों अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर व्यापारियों ने थाने पर प्रदर्शन किया था। जिसपर कार्रवाई करते हुए मंगलवार को नगरपालिका व पुलिस टीम कस्बा रोड पहुंची। दुकानदारों ने टीम को आता देख नाले से सामान हटा लिया। इसके बाद टीम ने नाले के ऊपर हुआ पक्का निर्माण जेसीबी बुलडोजर से तोड़ दिया। कुछ दुकानदार इसके विरोध में आये। अधिकारियों से उनकी नोकझोंक भी हुई। पुलिस ने किसी तरह उन्हें समझाया। इस दौरान सफाई निरीक्षक अमरीश कुमार, कर अधिकारी उमेशचंद्र , दिनेश कुमार, राजस्व निरीक्षक अंकित चौधरी आदि उपस्थित रहे। नगरपालिका मोदीनगर के अधिशासी अधिकारी नरेंद्र मोहन मिश्र ने बताया कि किसी सूरत में अतिक्रमण शहर में नहीं होने दिया जाएगा। अतिक्रमण के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा।
