मोदीनगर कोतवाली क्षेत्र की लक्ष्मीनगर कालोनी में सिगरेट के रुपये मांगने पर आरोपित ने दुकानदार की बेरहमी से पीट दिया। शिकायत के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पीड़ित अजय कुमार की लक्ष्मीनगर कालोनी में किराना की दुकान है। उनके मुताबिक, रविवार रात नौ बजे दुकान पर दो युवक आए और सिगरेट व कोल्ड्र ड्रिक ली। अजय ने उन्हें सामान दिया। लेकिन आरोपित बिना रुपये दिये ही जाने लगे। अजय ने रुपये मांगे तो आरोपित भड़क गए। उन्होंने अजय से गाली-गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर आरोपितों ने अजय को पीटना शुरू कर दिया। उन्हें बुरी तरह पीटा। दुकान में तोड़फोड़ करने का भी आरोप है। आसपास के लोग जब मौके पर आने लगे तो आरोपित भाग निकले। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस नेआरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
