- एसीपी से लेकर अतिरिक्त पुलिस आयुक्त से गुहार लगा चुका पीड़ित परिवार
मोदीनगर कोतवाली क्षेत्र मे दस दिन पहले लापता हुई 15 वर्षीय किशोरी का सोमवार काे भी सुराग नहीं लगा। स्वजन का आरोप है कि दूसरे समुदाय के युवक ने उसका अपहरण कर लिया है। पुलिस मामले को लेकर गंभीर नहीं है। जबकि यह मामला दो समुदायों से जुड़ा है। पीड़ित परिवार एसीपी से लेकर अतिरिक्त पुलिस अायुक्त तक गुहार लगा चुके हैं। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। निवाड़ी रोड चौकी प्रभारी पर उन्हें टरकाने का आरोप है। पीड़ित परिवार ने अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ से शिकायत करने की बात की है। उन्हें डर है कि उनकी बेटी के साथ कोई अनहोनी ना हो गई हो। निवाड़ी रोड स्थित एक कालोनी के व्यक्ति कामगार हैं। उनकी दो बेटी हैं। छोटी बेटी दस दिन पहले घर से सामान लेने के लिए निकली थी। लेकिन रात तक भी नहीं लौटी। स्वजन ने आसपास में पता किया तो जानकारी हुई कि किशोरी को दूसरे समुदाय के युवक के साथ देखा गया है। स्वजन उसके घर पहुंचे तो वह भी घर नहीं था। स्वजन का आरोप है कि आरोपित ने उनकी बेटी का अपहरण कर लिया है। उसी दिन से पीड़ित परिवार थाने-चाैकी के चक्कर काट रहे हैं। पुलिस ने केस तो दर्ज किया। लेकिन उसके बाद से किशोरी को तलाशने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया है। स्थानीय स्तर पर कार्रवाई नहीं हुई तो पीड़ित परिवार पुलिस उच्चाधिकारियों के पास पहुंचे। लेकिन वहां भी उन्हें केवल आश्वासन मिला। स्थानीय स्तर पर पुलिसकर्मियों में कोई हरकत नहीं दिखी। किशोरी के पिता का कहना है कि दस दिन से बेटी का अतापता नहीं है। उसके साथ अनहोनी का खतरा सता रहा है। एसीपी का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर पुलिस टीम किशोरी की तलाश में जुटी है। प्रयास है कि जल्द उसे सकुशल बरामद कर लिया जाए।