मोदीनगर गोविंदपुरी स्थित छाया पब्लिक स्कूल में सोमवार को बाल मेले का आयोजन हुआ, जिसमें छात्राें व उनके अभिभावकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नगरपालिका चेयरमैन विनोद जाटव व एसीपी मोदीनगर ज्ञानप्रकाश राय रहे। स्कूल के प्रधानाचार्य डा. अरूण त्यागी ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। बाल मेले में कई स्टाल लगे थे, जो बेहद सुदंर थे। अतिथियों ने उनकी सराहना की। इस दौरान छात्रों के लिए खेल प्रतियोगिताएं भी आयोजित हुई, जिसमें बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथियों ने कहा कि इस तरह के अायोजन समय-समय पर हाेते रहने चाहिए।