मोदीनगर बैनामा लेखक संघ तहसील मोदीनगर की कार्यकारिणी का वार्षिक चुनाव शनिवार को संपन्न हुआ, जिसमें कपिल देव चौधरी 42 वोट से अध्यक्ष चुने गए। साथ ही कुलदीप त्यागी सचिव बने। इमरान खान उपाध्यक्ष व रघुराज सिंह कोषाध्यक्ष चुने गए। मुख्य चुनाव अधिकारी प्रदीप शर्मा की देखरेख में चुनाव प्रक्रिया संपन्न हुई। संघ से जुड़े बैनामा लेखकों ने पदाधिकारियों के लिए निर्वाचन के लिए मतदान किया। इस दौरान नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को माला पहनाकर शुभकामनाएं दी गई। पदाधिकारियों ने कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी मिली है, उसका पूरी मेहनत व लगन के साथ निवर्हन किया जाएगा। बैनामा लेखकों की समस्याओं के समाधान के लिए हमेशा तैयार रहेंगे। इस मौके पर रणबीर दहिया,पुनीत कुमार, ब्रजेश शर्मा, सोहनवीर सिंह, राजेंद्र सिंह, रविंद्र मलिक, मनोज शर्मा, सोबीर सिंह, वेदप्रकाश, पवन माहेश्वरी, विकास चौधरी, महेश गौड़ आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *