- माैके पर पुलिस-प्रशासनिक व खुफिया विभाग के अधिकारियों ने किया निरीक्षण
मोदीनगर गांव आबिदपुर मानकी में मजार के निकट शिवलिंग के लिए अलग से रास्ता दिलाने की मांग ग्रामीणों की सहमति पर सोमवार को पूरी हो गई। शाम से निर्माण कार्य शुरू भी हो गया। गांव के लोगों के साथ पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों ने बैठक की थी। जिसमें किसी पक्ष ने आपत्ति जाहिर नहीं की। इसके बाद मजार व शिवलिंग के लिए अलग-अलग रास्ता बनाने पर फैसला लिया गया। अब मजार व शिवलिंग तक जाने के लिए अलग-अलग रास्ते होंगे। इनके दरवाजे भी अलग-अलग ही रहेंगे। एहतियातन पुलिस व खुफिया विभाग गांव में नजर बनाए हुए हैं। मौके पर पुलिस बल काे भी तैनात किया गया है।
हिंदू युवा वाहिनी के पदाधिकारियों को रविवार को सूचना मिली थी कि गांव आबिदपुर मानकी में कब्रिस्तान की बाउंड्री में मजार के निकट एक शिवलिंग है। पदाधिकारी वहां पहुंचे तो शिवलिंग गंदगी व मिट्टी से अटा था। पदाधिकारियों ने शिवलिंग पर सफाई कर जलाभिषेक किया। वह मंत्रोच्चारण भी किया। पदाधिकारियों ने शिवलिंग के लिए अलग से रास्ता दिलाने की मांग उठाई। इसको लेकर उन्होंने अधिकारियों को ज्ञापन भी दिया। जिसपर कार्रवाई करते हुए एसडीएम मोदीनगर व एसीपी मोदीनगर ने सोमवार को मौके पर निरीक्षण किया। मामले की गंभीरता को भांपते हुए खुफिया विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। दोपहर काे अधिकारियों के साथ ग्रामीणों की बैठक हुई। जिसमें दोनों समुदायों के लोग उपस्थित रहे। बैठक में किसी पक्ष ने आपत्ति जाहिर नहीं की। बैठक में निर्णय लिया गया कि शिवलिंग व मजार तक जाने के लिए अलग-अलग रास्ते होंगे। जिसपर शाम से काम भी शुरू करा दिया गया। दीवार तोड़कर दोनों को अलग-अलग हिस्सों में बांट दिया गया। वहीं, मामले में एसडीएम का पक्ष लेने के लिए काल की गई लेकिन संपर्क नहीं हो सका। एसीपी मोदीनगर का कहना है कि मजार व शिवलिंग एक ही परिसर में हैं। दोनों पक्षों के साथ बैठक की गई है। गांव में शांति बनी है। एहतियातन पुलिस बल तैनात किया गया है