मोदीनगर यातायात पुलिस पर मोदीनगर में किसानों से अभद्रता करने का आरोप है। गुस्साए किसानों ने शनिवार को भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के बैनर तले मोदीनगर थाने पर हंगामा किया। पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। चेतावनी दी यदि पुलिसकर्मियों के रवैये में बदलाव नहीं अाया तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा। भाकियू के बड़ी संख्या में पदाधिकारी शनिवार सुबह करीब 11 बजे मोदीनगर थाने पहुंचे थे। उनका कहना था कि इन दिनों गन्ना पेराई सत्र चल रहा है। ऐसे में किसान ट्रैक्टर-ट्राली व बुग्गी में गन्ना भरकर शुगर मिल ले जा रहे हैं। लेकिन राजचौपले व बसस्टैंड के पास यातायात पुलिस जबरन किसानों को रोककर चालान कर रही है। इस दौरान पुलिसकर्मी किसानों के साथ अभद्रता करते हैं। ऐसे मामले रोजाना सामने आ रहे हैं। इस तरह यातायात पुलिस की तानाशाही सही नहीं है। इस मौके पर जिला प्रभारी दर्शन नेहरा, मनेाज त्यागी, मनोज तेवतिया, हरेंद्र सिंह, जोगेश्वर, अंकुर, उपेंद्र आदि उपस्थित रहे।