-कर्ज चुकाने के लिए आरोपियों ने लूटा था बैग
मोदीनगर सीकरी रेलवे फाटक के निकट महिला से बैग लूटने वाले दो आरोपियों ने पुलिस ने पकड़ लिया। आरोपियों के कब्जे से लूट का बैग व घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद हो गई है। आरोपियों ने कर्जा उतारने के मकसद से बैग लूटा था। पुलिस ने आरोपियों को जेल भेज दिया है। एसीपी मोदीनगर ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी गांव तिबड़ा का तुषार है। जबकि दूसरा आरोपी नाबालिग है। सात दिसंबर को महिला स्कूल की छुट्टी के बाद पैदल ही घर जा रही थी। इस बीच सीकरी रेलवे फाटक के निकट आरोपी बाइक पर आए और उनका बैग लूट लिया। बैंग में एक हजार रुपए व मोबाइल था। पुलिस उसी दिन से केस दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुटी थी। इलेक्ट्रानिक सर्विलांस, मेनुअल इनपुट व सीसीटीवी फुटेज खंगालकर पुलिस आरोपियों तक पहुंची। शुक्रवार को आरोपी दबोच लिये गए।