- गोविंदपुरी चौकी पर किया तीन घंटे तक हंगामा
मोदीनगर कोतवाली क्षेत्र मे बधाई मांगने को लेकर शुक्रवार को किन्नरों के दो गुट आमने सामने आ गए। उनके बीच जमकर कहासुनी व मारपीट हुई। इसके बाद उन्होंने गोविंदपुरी चौकी पर जमकर हंगामा किया। किन्नराें के हंगामे का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस जांच कर रही है। मोदीनगर में जगतपुरी व विजयनगर में किन्नरों के गुट रहते हैं। बधाई मांगने के लिए उनके क्षेत्र बंटे हुए हैं। एक पक्ष को कुछ दिन से सूचना मिल रही कि दूसरे पक्ष के किन्नर उनके क्षेत्र में बधाई मांग रहे हैं। शुक्रवार को एक पक्ष के किन्नर गोविंदपुरी चौकी पहुंचे और दूसरे पक्ष के किन्नरों पर कार्रवाई की मांग करने लगे। इसपर दूसरे पक्ष के किन्नर भी चौकी पर पहुंच गए। चौकी में ही दोनों पक्षों के बीच कहासुनी होने लगी। पुलिस के सामने ही किन्नर एक दूसरे से गाली-गलौज करने लगे। किन्नरों ने हंगामा खड़ा कर दिया। चाैकी प्रभारी के कार्यालय में दोनों पक्षों के बीच मारपीट भी हुई। क्षेत्र के कुछ सामाजिक लोग फैसला कराने भी पहुंचे। लेकिन किन्नर आक्रोशित थे। उन्होंने किसी की नहीं सुनी। करीब तीन घंटे तक चले हंगामे के बाद पुलिस ने उन्हें किसी तरह समझाकर शांत किया। एसीपी का कहना है कि प्रकरण में जांच कराई जा रही है।