मोदीनगर भोजपुर थाने मे पासपोर्ट वेरिफिकेशन में आपराधिक इतिहास के तथ्यों को छिपाकर युवक ने झूठा शपथ पत्र जमा कर दिया। उस समय अधिकारियों ने भी ध्यान नहीं दिया। अब कुछ दिन प्रकरण को लेकर पुलिस कमिश्नर से शिकायत की गई। जिसपर भोजपुर पुलिस द्वारा जांच की गई। जांच में युवक के खिलाफ आसपास के जिलों में दर्ज मुकदमों के बारे में पता चला। थाने में तैनात दारोगा की शिकायत पर केस दर्ज किया गया है। जनवरी महीने में नहाली गांव के रिहान की भाेजपुर थाने में पासपोर्ट की वेरिफिकेशन आई थी। उस समय पुलिस ने पता वेरीफाई किया। डीसीआरबी में चेक किया लेकिन कोई अापराधिक इतिहास सामने नहीं आया। रिहान ने भी थाने में शपथ पत्र जमा किया, जिसमें दावा किया गया कि उनके खिलाफ कोई केस दर्ज नहीं है। ऐसे में पुलिस ने यही रिपोर्ट लगाकर आख्या पासपोर्ट कार्यालय भेजी। अब कुछ दिन नाहली के ही व्यक्ति ने पुलिस कमिश्नर से शिकायत की, जिसमें रिहान पर दर्ज मुकदमों की सूची संग्लन की गई। इसपर जांच के लिए भोजपुर पुलिस को लगाया गया। जांच में सामने आया कि रिहान के खिलाफ गौतमबुद्धनगर जिले में केस दर्ज हैं। उसे पुलिस ने गिरफ्तार भी किया था। ऐसे में रिहान पर झूठे दस्तावेज लगाकर पुलिस को गुमराह करने का आराेप है। मामले में एसीपी मोदीनगर ज्ञान प्रकाश राय का कहना है कि आरोपित रिहान के खिलाफ दारोगा आशीष की शिकायत पर केस दर्ज किया गया है। जल्द आरोपित की गिरफ्तारी होगी।