मोदीनगर बकाया गन्ना भुगतान समेत अन्य मांग को लेकर भाकियू चढूनी के पदाधिकारियोें ने बृहस्पतिवार को मोदी शुगर मिल पर प्रदर्शन किया। जल्द मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी। पदाधिकारी दरी डालकर मिल गेट पर ही धरने पर बैठ गए। इस दौरान उन्होंने गन्ना विभाग व शुगर मिल के अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। पदाधिकारियों ने कहा कि गन्ना भुगतान को लेकर मिल प्रबंधन गंभीर है। किसान परेशान हैं। उन्होंने इस दौरान गन्ना मूल्य को बढ़ाने की भी मांग उठाई। जल्द महापंचायत करने का भी ऐलान किया। अंत में ज्ञापन सौंपकर धरना समाप्त किया। इस मौके पर मनोज नागर, प्रदीप मुखिया, प्रमोद त्यागी, मुकेश त्यागी, भूपेंद्र त्यागी, धर्मेंद्र त्यागी, इकरामुद्दीन, कमरुद्दीन, करण प्रताप, कुलदीप त्यागी, सुंदर कश्यप, अमित त्यागी,बाबी, राकेश कश्यप, सौरभ सैनी, आकाश धामा, गीता, डा. श्याम सुंदर त्यागी आदि उपस्थित रहे।