- एक ही दिन में हुई हत्या की दो घटनाओं की गूंज लखनऊ तक गई
- दो महीने में मिले युवती व युवक के शव की शिनाख्त में रहे विफल
मोदीनगर निवाड़ी कोतवाली क्षेत्र में अपराध रोकने में नाकाम निवाड़ी कोतवाल गजेंद्र भाटी पर गाजियाबाद पुलिस कमिश्नर ने कार्रवाई की है। कोतवाल को बुधवार देर रात लाइन हाजिर कर दिया गया। उनकी जगह अब प्रभुदयाल सिंह को निवाड़ी एसएचओ बनाया गया है। निवाड़ी थाना क्षेत्र में पिछले दो महीने में चार शव मिल चुके हैं। जिनमें एक 24 वर्षीय युवती व 32 वर्षीय युवक था। यहां गोवंशी की हत्या के अलावा चोरी की भी कई घटनाएं हुई हैं। अब मंगलवार को एक ही दिन में हत्या की दो वारदात से पूरा गाजियाबाद जिला थर्रा गया। घटनाओं की गूंज लखनऊ तक गई। छह वर्षीय बच्चे का शव ट्राली बैग में रखकर बदमाश गंगनहर किनारे झांड़ियों में फेंक गये। लेकिन पुलिस को भनक तक ना लगी। उस समय यदि पुलिस चेकिंग होती तो शायद आरोपी उसी समय पकड़े जाते। वही सौंदा चौकी प्रभारी भी नपे। दूसरी घटना सौंदा गांव में हुई। व्यक्ति की गला दबाकर हत्या की गई। शव को ईंख के खेत में फेंक दिया।