मोदीनगर बदमाशों ने युवक का डेबिट कार्ड चोरी कर के खाते से 41 हजार रुपए निकाल लिए। केस दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पीड़ित भोजपुर थाना क्षेत्र के गांव कलछीना का इरफान है। उनके मुताबिक, वे दिल्ली मेरठ मार्ग पर काजमपुर गेट के पास गये थे। इसी बीच उनकी जेब से पर्स चोरी कर लिया। पर्स में डेबिट कार्ड था, जिसका इस्तेमाल कर 41 हजार रुपये खाते से निकाल लिये। पीड़ित ने थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।