- हिंदू युवा वाहिनी के पदाधिकारी भी पहुंचे
मोदीनगर कोतवाली क्षेत्र के हरमुखपुरी कालोनी में रात असामाजिक तत्वों द्वारा मंदिर में मूर्ति खंडित करने की सूचना पर पुलिस दौड़ पड़ी। मौके पर हिंदू युवा वाहिनी के पदाधिकारी भी पहुंच गए। लेकिन सूचना फ़र्ज़ी निकली। दो बच्चे मंदिर में घुस गए थे। आसपास के लोगों ने संदेह पर सूचना दे दी थी। मौके पर एसीपी समेत पुलिस के आला अधिकारी पहुंचे थे। सूचना गलत मिलने पर अधिकारियों ने राहत की सांस ली। हरमुखपुरी कालोनी से रात को हिंदू युवा वाहिनी के पदाधिकारियों को सूचना मिली कि मंदिर में मूर्ति से छेेड़खानी की गई है। इस पर वाहिनी के जिला महामंत्री नीरज शर्मा टीम के साथ मंदिर पहुंचे। वहां दो बच्चे मिले। जिनकी उम्र 14 व 15 साल थी। सूचना पर एसीपी मोदीनगर भी पुलिस बल के साथ पहुंच गए। छानबीन में पता चला कि बच्चे बरात में रुपये इकट्ठा करने का काम करने थे। हरमुखपुरी के मंदिर के बाहर वे रुपये तलाशते हुए पहुंच गए। इस बीच लोगों ने उन्हें देखकर शोर मचाया तो वे मंदिर में चले गए। एसीपी ने बताया कि सूचना फर्जी थी। किसी सूरत में क्षेत्र की फिजा को खराब नहीं होने दिया जाएगा।