मोदीनगर हापुड़ रोड पर मछरी कट के निकट कैब लूटने के मामले में फरार आरोपित को भोजपुर पुलिस ने बृहस्पतिवार को गिरफ्तार कर लिया। तीन आरोपितों को पुलिस पहले ही जेल भेज चुकी है। चारों आरोपितों ने सुनियोजित तरीके से वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस दस घंटे के भीतर ही आरोपितों को गिरफ्तार कर लूट का सारा सामान बरामद कर चुकी है। एसीपी मोदीनगर ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित मोदीनगर की हनुमानपुरी कालोनी का रितिक है। आरोपित ने अपने साथी अभिमन्यु, करन व मुस्कान के साथ मिलकर कैब लूट की वारदात को अंजाम दिया। मुस्कान ने काल कर मोदीनगर से बरेली के लिए कैब बुक की थी। इसके बाद चारों कैब में बैठ गए। रास्ते में जब कार हापुड़ रोड पर मछरी कट के पास पहुंची ताे आरोपितों ने अपने साथी को बुलाने के बहाने कैब रूकवा ली। इसके बाद चालक को पीटकर कैब व अन्य सामान लूटकर फरार हो गए।