मोदीनगर पतला स्थित डीजीआर पब्लिक स्कूल में मंगलवार से तीन दिवसीय खेल महोत्सव की शुरूआत हुई। खिलाड़ियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। प्रतियोगिता का शुभारंभ स्कूल के प्रबंधक गुलबीर सिंह और प्रधानाचार्या डा. सोनल चौधरी ने मशाल जलाकर किया। इस दौरान विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक प्रस्तुति भी दी। खेल महोत्सव में 100,200,400 व 800 मीटर दौड़, गोला फेंक, भाला फेंक, लंबी कूद, खो-खो व रस्सा कस्सी की प्रतियोगिताएं होगी। प्रबंधक व प्रधानाचार्य ने खिलाड़ियों को हौसला बढ़ाया। इस मौके पर अतुल चौधरी, रचना शर्मा, सचिन चौधरी, कपिल कुमार, तरुण कुमार, मनीष कुमार, नीरज, आकांक्षा, श्वेता शर्मा, पिंकी गुप्ता आदि उपस्थित रहे।