मोदीनगर : बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में लोगों ने रविवार को मोदीनगर में अग्रसेन पार्क के निकट बांग्लादेश का पुतला फूंका। आरोपितों के खिलाफ नारेबाजी की गई। हिंदू युवा वाहिनी व मातृभूमि सेवक संघ के पदाधिकारी भी उपस्थित रहे। उनके बीच गन्ना समिति मोदीनगर के चेयरमैन राजन चौधरी व गन्ना समिति मोहिउद्दीनपुर के चेयरमैन दीपक राणा पहुंचे। इस दौरान गोविंदपुरी स्थित भारत माता की प्रतिमा पर सफाई की गई। इसके बाद सभी ने संयुक्त रूप से बांग्लादेश का पुतला फूंका। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में हिंदू सुरक्षित नहीं है। उनपर अत्याचार किये जा रहे हैं। इसको लेकर सरकार को ठोस कदम उठाने की जरूरत है। इस तरह हिंदुओं पर अत्याचार किसी सूरत में सहन नहीं होगा। उन्होंने भारत सरकार से अति शीघ्र मामले में दखल देकर बांग्लादेश के हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार रोकने को मांग की है। इस मौके पर हिंदू युवा वाहिनी के जिला महामंत्री नीरज शर्मा, लेफ्टिनेंट राहुल कुमार, प्रदीप बांगवा, विकास भारतीय, खुशाल नेगी, भव्य सिसोदिया, मोहित सोनी, विनय सिंहल, सिद्धार्थ ठाकुर, अविनाश झा आदि उपस्थित रहे।