मोदीनगर साइबर ठगों की हिम्मत इतनी बढ़ गई है कि मोदीनगर की विधायक डॉक्टर मंजू शिवाच को ही डिजिटल अरेस्ट करने का प्रयास किया। शातिरों ने उन्हें फोन कर कहा कि आपका फोन किसी अन्य फोन से कनेक्ट है और उससे आपत्तिजनक सामग्री भेजी जा रही है। विधायक की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मोदीनगर से भाजपा विधायक डॉ.मंजू ​शिवाच ने बताया कि बृहस्पतिवार सुबह करीब 9:30 बजे एक अंजान नंबर से उनके मोबाइल पर कॉल आई। अज्ञात कॉलर ने खुद को दूरसंचार विभाग का अ​धिकारी बताते हुए विधायक को विश्वास में लेने का प्रयास किया। कॉलर ने विधायक को बताया कि आपका मोबाइल फोन किसी अन्य फोन से लिंक कर उससे चाइल्ड पोर्न वीडियो भेजे जा रहें है। आरोपी ने विधायक को विश्वास दिलाने के लिए महिला टेलीकॉलर के माध्यम से विधायक के कुछ निजी दस्तावेजों की जानकारी उनके साथ साझा की। विधायक ने बताया कि दस्तावेजों की जानकारी के बाद उन्हें कॉलर की बातों पर विश्वास होने लगा। इसके बाद आरोपियाों ने जैसे ही विधायक को प्रभाव में लेने का प्रयास किया तो वह सचेत हो गई और तत्काल पुलिस को सूचना देने की बात कही। इसके बाद भी साइबर बदमाश अपने आपको दूरसंचार विभाग का अ​धिकारी बता विधायक को डिजिटल अरेस्ट करने का प्रयास करते रहें,मगर विधायक की सतर्कता के ​कारण वह अपने इरादों में कामयाब नहीं हो सके। विधायक ने पुलिस कमिश्नर और साइबर ब्रांच से मामले की ​शिकायत की। एसीपी मोदीनगर ज्ञानप्रकाश राय ने बताया कि आईटी एक्ट में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *