मोदीनगर घर-घर से कूड़ा उठाने पर लगाए गए यूजर चार्ज के विरोध में सभासदों ने मोर्चा खोल दिया है। सभासदों ने ईओ को ज्ञापन देकर साल में केवल एक बार ही लेने की मांग की मांग नहीं पूरी होने पर आंदोलन की चेतावनी दी
नगर पालिका में घर-घर कूड़ा उठाने के लिए एक एजेंसी हायर की गई है। एजेंसी के कर्मचारी घर-घर जाकर कूड़ा उठाते हैं। इसके बदले प्रत्येक माह 50 रुपये यूजर चार्ज लिया जाता है। शुक्रवार को 12 से अधिक सभासद एकत्र होकर नगर पालिक परिषद के कार्यालय पर पहुंचे और विरोध-प्रदर्शन किया। उनका कहना है कि जो यूजर चार्ज प्रत्येक माह लिया जा रहा, उसको साल में एक बार लिया जाना चाहिए। कूड़ा उठाने वाला ठेकेदार लोगों से कह रहा है कि सभासदों ने यह प्रस्ताव पास किया है। इसमें 40 प्रतिशत चार्ज नगर पालिका परिषद को देना पड़ता है। इसके विरोध में नाराज सभासदों ने अधिशासी अधिकारी को ज्ञापन देकर मांग की है कि यदि यूजर चार्ज वसूलना बंद नहीं किया गया तो बड़े स्तर पर आंदोलन किया जाएगा। सभासदों का कहना है कि आगामी बोर्ड बैठक में इस मुद्दे को जोर-शोर से उठाया जाएगा। अधिशासी अधिकारी ने सभासदों की मांग पर विचार करने को कहा है।