मोदीनगर भोजपुर थाना क्षेत्र में हापुड़ रोड पर हुए हादसे में तेज रफ्तार केंटर की चपेट में आकर बाइक सवार युवक घायल हो गया। । मौके पर मौजूद लोगों ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया। युवक की हालत गंभीर बनी हुई है।
भोजपुर के फजलगढ़ गांव में संजय कुमार अपने परिवार के साथ रहते हैं। उनका भतीजा प्रिंस एक कालेज में पढ़ता है। बुधवार दोपहर को युवक बाइक द्वारा किसी काम से मोदीनगर गया था। वापसी के दौरान गांव के निकट युवक की बाइक सामने से आते एक केंटर की चपेट में आ गई, जिसके परिणामस्वरूप युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद कैंटर मौके से फरार हो गया। युवक को मौके पर मौजूद लोगों ने मोदीनगर के अस्पताल में भर्ती कराया। युवक के चाचा की तहरीर पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने अज्ञात केंटर चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। घायल युवक की हालत स्थिर बनी हुई है।