- ताला तोड़कर मकान में घुसे आरोपित, डेढ़ लाख नकद व जेवर चोरी का आरोप
- मकान के पास लगे सीसीटीवी फुटेज में दिख रहे आरोपित, तलाश में जुटी पुलिस
मोदीनगर कोतवाली क्षेत्र की कृष्णाकुंज कालोनी में बदमाशों ने रविवार रात मकान का ताला तोड़कर लाखों का सामान चोरी कर लिया। पीड़ित परिवार उस समय मुंबई शादी में गया था। पड़ोसी ने ताला टूटा देख पीड़ित को काल कर सूचना दी। डायल 112 की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन की। आरोपित मकान के पास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में दिख रहे हैं। पुलिस आरोपितों को पहचानने की कोशिश में जुटी है। कृष्णाकुंज गली नंबर नौ के रमाकांत शर्मा एक निजी कंपनी में नौकरी करते हैं। परिवार में पत्नी व एक बेटा हैं। रामाकांत परिवार के साथ 18 नवंबर को मुंबई एक रिश्तेदारी में शादी में गए थे। उन्हाेंने मकान के मुख्य गेट पर ताला लगा दिया था। इस बीच कुछ बदमाश मकान के मुख्य गेट का ताला तोड़कर अंदर गए और सामान चोरी कर लिया। सभी कमरे बदमाशों ने खंगाले। सोमवार सुबह जब पड़ोसी उनके मकान के बाहर से गुजर रहा था तो टूटा ताला देखकर रमाकांत को काल कर सूचना दी। रमाकांत के मुताबिक, पड़ोसी के द्वारा पता लगाने पर मकान में रखी डेढ लाख की नकदी व करीब दो लाख के जेवर गायब हाेने की बात सामने आई है। जब वे मोदीनगर पहुंचेंगे तब ही चोरी हुए पूरे सामान के बारे में पता चल सकेगा। वे मोदीनगर लौटकर थाने में शिकायत देंगे। लेकिन घटना ने पुलिस की गश्त की पोल खोल दी है। रात में पुलिस यहां अलर्ट रहती तो बदमाश इस तरह खुलेआम वारदात को अंजाम ना दे पाते। एसीपी मोदीनगर ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि टीम आरोपितों की तलाश में जुटी है। जल्द आरोपितों की गिरफ्तारी कर घटना का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।
