मोदीनगर प्रजापति विचार मंच के तत्वावधान में विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें आसपास के जिलों से भी प्रजापति समाज के लोग हिस्सा लेने पहुंचे। बैठक की अध्यक्षता राजेंद्र प्रजापति ने की। बैठक के संयोजक सुशील फतेवार रहे। मुख्य अतिथियों को पटका पहनाकर सम्मानित किया गया। इस दौरान राजेंद्र प्रजापति ने कहा कि राजनीतिक दलों द्वारा प्रजापति समाज की अनदेखी की जा रही है। जिसके चलते समाज के युवाओं का भविष्य अंधकार की ओर अग्रसर है। प्रजापति समाज राजनीति में भागीदारी निभाने की बजाय मात्र वोट बैंक के रूप में अपनी भूमिका निभाता आ रहा है। बैठक में समाज को बढ़ाने को लेकर विचार-विमर्श किया गया। इस मौके पर संतराम प्रजापति, नरेंद्र प्रजापति, जनकराम प्रजापति, नीरज प्रजापति, गिरेंद्र प्रजापति, ईश्वरी प्रसाद प्रजापति, एसके फतेवार, रविंद्र फतेवार, डा. यशपाल प्रजापति आदि उपस्थित रहे।
