मोदीनगर विद्युत विभाग की तरफ से रविवार को फरीदनगर कस्बे में विद्युत चाेरों के खिलाफ अभियान चलाया गया है। इस दौरान टीम द्वारा 20 घरों से विद्युत मीटर उतारे गये और 35 घरों का कनेक्शन काटा गया। साथ ही 16 बिजली चाेरों के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है। शांतिव्यवस्था को लेकर भारी पुलिस बल मौके पर तैनात रहा। विद्युत विभाग की टीम दोपहर करीब 12 बजे फरीदनगर में पहुंची थी। टीम के पहुंचते ही वहां अफरातफरी का माहौल बन गया। टीम ने घरों में चेकिंग की तो 50 हजार से अधिक बिल बकाया वाले 20 मामले सामने आए। सभी के घरों से टीम ने बिजली के मीटर उतार लिये। इसके अलावा 10 हजार से अधिक बकाया बिल वाले 35 मामले आए। इनका कनेक्शन काट दिया गया। कस्बे में अस्थाई तरीके से कनेक्शन लेकर बिजली चोरी कर रहे पांच आराेपितों पर केस दर्ज कराया गया था। साथ ही बिल जमा ना होने पर काटे गए कनेक्शन के बावजूद फिर से चोरी-छिपे अस्थाई कनेक्शन लेने वाले 11 आरोपितों पर केस दर्ज कराया गया। टीम करीब चार-पांच घंटे तक कस्बे में रही। एक्सईएन मोदीनगर महेश उपाध्याय ने बताया कि काफी समय से फरीदनगर में बिजली चोरी की शिकायतें मिल रही थी। अभियान चलाकर बिजली चाेरों पर शिकंजा कसा गया है। किसी सूरत में बिजली चोरों को बख्शा नहीं जाएगा।