मोदीनगर कोतवाली क्षेत्र की आलोक पार्क कालोनी में आरोपियों ने सुतली पटाखा जलाकर नौ वर्षीय बच्चे पर फेंक दिया। पटाखे की तेज आवाज से बच्चा घबरा गया। पटाखे से पतंगा निकलकर उनकी आंख में लगा, जिससे आंख में गंभीर चोट आई। स्वजन के मुताबिक, चिकित्सकों ने बच्चे की आंख की पुतली खराब होना बताया है। स्वजन की शिकायत पर मोदीनगर पुलिस ने केस दर्ज कर मामले में छानबीन शुरू कर दी है। मोदीपोन रोड स्थित आलोक पार्क के रमन गुप्ता के मुताबिक, 31 अक्टूबर की रात उनके पड़ोस में आरोपी पटाखे चला रहे थे। वे बार-बार सुतली बम उनके घर पर फेंक रहे थे। उन्होंने मना किया लेकिन आरोपी नहीं माने। इस बीच उनका नौ वर्षीय बेटा चेतन घर के बाहर आया। आरोप है कि आरोपियों ने उनके ऊपर ही सुतली बम फेंक दिया। पटाखे से निकले पतंगों की चपेट में आने से चेतन घायल हो गए। उनकी चीख-पुकार सुनकर स्वजन दौड़े और उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे। चेतन की आंख में गंभीर चोट आई। स्थानीय अस्पताल से उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया। वहां चिकित्सकों ने बताया कि चेतन की दाहिनी आंख की पुतली नष्ट हो गई है। इसलिए आंख नहीं खुल रही है। आराेप है कि आरोपी अब भी अपनी गलती नहीं मान रहे हैं। उन्होंने पीड़ित परिवार के साथ दो दिन पहले गाली-गलौज कर दी। रमन ने मोदीनगर कोतवाली में शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है। एसीपी मोदीनगर ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि आरोपी सौरभ बडगुर्जर, आशीष व दीपक के खिलाफ केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी होगी।