मोदीनगर गुरुद्वारा रोड के निकट स्थित एक बैंक में बुजुर्ग मीडियाकर्मी के साथ सुरक्षाकर्मी ने अभद्रता कर दी। सुरक्षाकर्मी की उच्चाधिकारियों से शिकायत करने की चेतावनी पर उसने मीडियाकर्मी को अंजाम भुगत लेने की धमकी दी। पीड़ित ने आरोपित के खिलाफ मोदीनगर कोतवाली व डीसीपी ग्रामीण से शिकायत की है। पुलिस जांच कर रही है। गोविंदपुरी स्थित हरमुखपुरी कालोनी के अनिल मित्तल मीडियाकर्मी हैं। उनकी निर्माण कार्य सामग्री की दुकान भी है। वे दो दिन पहले बैंक में 90 हजार रुपये जमा करने गए थे। जिसमें अधिकांश पांच व दस के सिक्के थे। जिन्हें उन्होंने एक थैले में रखा था। वे बैंक में मैनेजर के कार्यालय के बाहर थे। सिक्कों का थैला पास में रखा था। इस बीच वहां सुरक्षाकर्मी आया और थैले को हटाने के लिए कहने लगा। अनिल ने कहा कि उनका बेटा बैंक के बाहर है, वह आ रहा है। उन्हें ह्रदय संबंधित बीमारी है। ऐसे में वजन नहीं उठा सकते हैं। लेकिन सुरक्षाकर्मी थैले को हटाने की जिद पर अड़ गया। आरोप है कि अनिल के साथ अभद्रता की गई। गाली-गलौज करने का भी आरोप है। जब अनिल ने उसकी शिकायत बैंक के उच्चाधिकारियों से करने की बात की तो उसने अंजाम भुगत लेने की धमकी दी। प्रकरण को लेकर अनिल ने पुलिस अधिकारियों से शिकायत की है। एसीपी मोदीनगर ज्ञान प्रकाश राय का कहना है कि मामला जानकारी में आया है। जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।