• एक आरोपित को पुलिस ने किया गिरफ्तार, दो की चल रही तलाश

मोदीनगर धोखाधड़ी कर लोगों से रकम ऐंठने वाले तीन आरोपितों पर मोदीनगर पुलिस ने शिकंजा कसा है। आरोपितों के खिलाफ सोमवार को गैंगस्टर अधिनियम में कार्रवाई की गई है। मोदीनगर कोतवाली में नया गैंग दर्ज किया गया है। आरोपित लोगों को झांसे में लेकर उनकी जमीन व रकम हड़प लेते थे। मोदीनगर एसएचओ की तरफ से गैंगस्टर का केस दर्ज कराया गया है। एक आरोपित की गिफ्तारी हुई है। जबकि अन्य दो की पुलिस तलाश कर रही है। एसीपी मोदीनगर ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि मोदीनगर की हरमुखपुरी कालोनी के नवाब खान, टीलामोड़ थाना क्षेत्र के गांव अफजलपुर निस्तौली के मनोहर और दिल्ली के मंडोली के मशीर खान के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की गई है। इनमें नवाब खान गैंगलीडर है। जिसकी गिरफ्तारी की गई। मनोहर व मशीर गुर्गें हैं। आरोपितों के खिलाफ धोखाधड़ी, अमानत में ख्यानत समेत अन्य धाराओं के कई मुकदमे दर्ज हैं। आरोपित गिरोहबंद तरीके से लोगों के साथ ठगी करते हैं। आरोपित नवाब ने सरकारी जमीन पर भी कब्जा किया हुआ था, जिसमें वह साथियों संग मिलकर अवैध तरीके से सिलेंडर रिफलिंग करता था। यह प्रशासन ने छापेमारी की थी। इसके बाद नगरपालिका की टीम ने जमीन को कब्जामुक्त कराया। चेक बाउंस समेत अन्य के भी आरोपित के खिलाफ केस दर्ज हैं। एसीपी मोदीनगर ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि आरोपितों पर लगाम कसने के लिए गैंगस्टर की कार्रवाई की गई है। जल्द फरार दो आरोपितों की भी गिरफ्तारी होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *