मोदीनगर गाजियाबाद जिला कोर्ट में नोकझोंक के बाद वकीलों पर हुए लाठीचार्ज का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। सोमवार को मोदीनगर तहसील के वकील पूर्व की भाति न्यायिक कार्यों से विरत रहें। बैठक कर निर्णय लिया गया कि हड़ताल के चलते प्रत्येक शनिवार को उप रजिस्ट्रार कार्यालय मोदीनगर बंद रहेगा।
बार एसोसिएशन मोदीनगर के पदाधिकारियों की तहसील परिसर में बैठक हुई। जिसका संचालन एसोसिएशन के सचिव सौरभ मुदगल ने किया। बैठक में निर्णय लिया गया कि बार एसोसिएशन गाजियाबाद के समर्थन में ग्रामीण न्यायालय मोदीनगर एवं तहसील परिसर के वकील अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे और सभी न्यायालयों का बहिष्कार जारी रहेगा। इसके अतिरिक्त शनिवार को रजिस्ट्री कार्यालय बंद कराने का निर्णय लिया गया है। इस दौरान गाजियाबाद, सदर और बार एसोसिएशन लोनी द्वारा यदि रजिस्ट्री कार्यालय को पूर्ण रूप से बंद कराने का आह्वान किया जाता है तो दोबारा से बैठक कर रजिस्ट्री कार्यालय को पूर्ण रूप से बंद कराने के लिए निर्णय लिया जाएगा। इस मोके पर बार एसोसिएशन मोदीनगर के सचिव सौरव मुगदल,प्रेमवीर राठी, कुलदीप बंसल, अजीत कुमार, विनोद तेवतिया, राजकुमार त्यागी, रणवीर सिंह, राजकुमार चौधरी, वेदप्रकाश शर्मा, जयप्रकाश बंसल, जगपाल सैनी,सचिन दीक्षित आदि वकील मौजूद रहे।