मोदीनगर बिजली चोरों के खिलाफ विद्युत विभाग की टीम ने रविवार को फरीदनगर में अभियान चलाया। इस दौरान टीम 80 मकानों में गई। जहां 11 घरों से बिजली मीटर उतारे गए। 15 लोगों के कनेक्शन काटे गए। इसके अलावा चार घरों में बिजली चोरी पाई गई। इसके अलावा बकायेदारों को बिल जमा करने के लिए दो दिन का समय दिया गया। यदि इसके बाद भी बिल जमा नहीं किया गया तो विभाग कार्रवाई करेगा। फरीदनगर से काफी समय से बिजली का बिल जमा नहीं करने की सूचना विद्युत विभाग के अधिकारियों को मिल रही थी। इसपर रविवार को एक्सईएन मोदीनगर महेश उपाध्याय टीम के साथ फरीदनगर पहुंच गए। जिन घरों से बिजली बिल नहीं जमा करने की शिकायतें मिल रही थी, उनके यहां टीम पहुंची। जांच-पड़ताल की गई। लोगों ने अधिकारियों से कहा कि उन्हें दो दिन का समय दिया जाए। इस अवधि में बिल जमा कर दिया जाएगा। हंगामे की आशंका को देखते हुए भारी पुलिस बल मौके पर तैनात रहा। अभी कुछ दिन पहले ही कलछीना में अभियान के दौरान लोगों ने बिजली विभाग की टीम को दौड़ा दिया था। एक्सईएन ने बताया कि अभियान के दौरान चार घरों में बिजली चाेरी पकड़ी गई है। बिजली चाेरों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा। राजस्व हानि किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं होगी।