मोदीनगर

कोतवाली क्षेत्र के गांव रोरी में विवाहिता की सोमवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उनका शव कमरे में रस्सी के फंदे से लटका मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है। शुरूआती जांच में मामला आत्महत्या का ही प्रतीत हो रहा है। कोई शिकायत पुलिस को नहीं दी गई है।अलीगढ़ जिले के जटारी थाना क्षेत्र के गांव जलखैड़ा की कल्पना की शादी 15 साल पहले मोदीनगर के गांव रोरी में विनीत के साथ हुई थी। विनीत किसान हैं। उनका बड़ा बेटा अभय अपने मामा के यहां रहता है। छोटा बेटा अनिकेत गांव में ही रहता है। सोमवार को विनीत खेत पर थे। बेटा अनिकेत बाजार से दाल खरीदने गया था। जब अनिकेत लौटा तो दरवाजा बंद था। उसने मां काे आवाज लगाई। लेकिन प्रतिक्रिया नहीं आई। जब वह कमरे में पहुंचा तो कल्पना का शव फंदे से लटका था। उनकी चीख सुनकर आसपास के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए। डायल 112 की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचीं और शव पाेस्टमार्टम को भेजा। दोपहर तक कल्पना के मायके से भी लोग मोदीनगर पहुंचे। एसीपी मोदीनगर ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या से जुड़ा ही प्रतीत हो रहा है। फिर भी पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। उसी आधार पर आगे की कार्रवाई सुनिश्चित होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *