मोदीनगर
मोदी शुगर मिल व सिंभावली शुगर मिल द्वारा किसानों का गन्ना भुगतान समेत अन्य मांगों को लेकर भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने संपूर्ण समाधान दिवस में जमकर हंगामा किया। पदाधिकारी तहसील सभागार में ही धरने पर बैठ गए। प्रशासन व शुगर मिल प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। पदाधिकारियों ने कहा कि त्योहार सिर पर हैं। लेकिन किसानों को भुगतान नहीं किया गया है। ऐसे में किसानों के पास त्योहार के लिए रुपये तक नहीं है। लेकिन अधिकारियों व मिल प्रबंधन का इस और बिल्कुल ध्यान नहीं है। इसके अलावा उन्होंने गन्ना मूल्य को 500 रुपये करने की मांग उठाई। साथ ही भोजपुर से कलछीना तक सर्विस रोड, गन्ना भुगतान नहीं होने तक किसानों को बिजली बिल आदि जमा करने का दबाव ना बनाए, बेसहारा पशुओं से निजात समेत अन्य मांगों को लेकर एसडीएम को ज्ञापन दिया। महीने में पहले व तीसरे शनिवार को तहसील में और दूसरे व चौथे शनिवार को थाने में संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित हाेता है। इसी के अंतर्गत शनिवार को तहसील में एसडीएम मोदीनगर डा. पूजा गुप्ता व एसीपी मोदीनगर ज्ञान प्रकाश राय ने लाेगों की शिकायतें सुनी। इस दौरान 38 शिकायतें आई, जिनमें तीन का मौके पर समाधान कराया गया। शेष शिकायतें संबंधित विभाग के अधिकारियों को प्रेषित कर दी गई। अधिकांश शिकायतें जमीनी मामलों से जुड़ी थी।
