मोदीनगर
जमीन दिलाने के नाम पर महिला से 15 लाख की ठगी के मामले में भोजपुर पुलिस ने मंगलवार को एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। छह आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया था। अन्य की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है। पीड़ित महिला भोजपुर थाना क्षेत्र के गांव भटजन की सरोज देवी हैं। उनके मुताबिक, उनके पति पुष्कर सिंह ने अपनी जमीन बेची थी। वहां से मिली रकम से वे दूसरी जमीन खरीदने की तैयारी में थे। इस बीच उनकी मुलाकात गांव के ही कुछ युवकों से हुई। उन्होंने सस्ते दाम में अच्छी जमीन दिलाने का झांसा दिया। उन्होंने भटजन में ही जमीन दिखाई। वह जमीन उन्हें अच्छी लगी और खरीदने पर सहमति बनी। जमीन का सौदा 15 लाख में हो गया। जिसपर सरोज ने चेक के माध्यम से भुगतान कर दिया। कुछ दिन बाद बैनामा हो गया। लेकिन उस समय दाखिल खारिज नहीं हुआ। अब जब वे दाखिल खारिज कराने के लिए तहसील पहुंचे तो पता चला कि जमीन पर बैंक लोन है। जिसे अब तक नहीं चुकाया गया है। ऐसे में दाखिल खारिज नहीं हो सकेगा। पीड़ित ने युवकों से संपर्क किया लेकिन उन्होंने उन्हें टरका दिया। परेशान आकर पीड़ित ने थाने में शिकायत दी। एसीपी मोदीनगर ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि मुख्य आरोपी भटजन गांव के राहुल को गिरफ्तार किया गया है। अन्य साथी सुनीपाल, सुनील, राहुल व मछरी के रुस्तम, कोपरेटिव बैंक के प्रबंधक की भूमिका की जांच चल रही है। साक्ष्य मिलने पर आरोपियों की भी गिरफ्तारी होगी।