मोदीनगर
निवाड़ी रोड पर याकूतपुर मवी गांव के निकट खेत में पराली जलाने की सूचना पर प्रशासनिक टीम मंगलवार को दौड़ी। लेकिन वहां पराली में आग नहीं लगी। बल्कि किसी व्यक्ति ने कूड़े में आग लगा दी थी। जिससे आग खेत तक फैली। दमकल की टीम बुलाकर आग पर काबू पाया गया। मौसम में प्रदूषण का स्तर बढ़ने लगा है। ऐसे में जिले की तमाम गतिविधियों पर रोक लगाई गई है। खेत में पराली जलाने पर भी पूरी तरह से रोक है। मंगलवार को प्रशासनिक टीम को सूचना मिली थी कि निवाड़ी रोड पर याकूतपुर मवी गांव के निकट खेत में पराली जलाई जा रही है। इसपर एसडीएम मोदीनगर डा. पूजा गुप्ता की तरफ से टीम को मौके पर भेजा गया। लेकिन वहां जाकर ज्ञात हुआ कि आग पराली में नहीं लगी है। बल्कि किसी के द्वारा कूड़े में आग लगा दी गई है। आग के चलते चारों तरफ धुआं फैल गया। एसडीएम ने बताया कि कूड़े में आग लगी थी। पराली जलने की बात पूर्णत: गलत निकली। क्षेत्र में पराली जलाने पर पूरी तरह प्रतिबंध है।