मोदीनगर
भोजपुर थाना क्षेत्र मे त्योहारों के मद्देनजर पुलिस ने बृहस्पतिवार को मिश्रित आबादी वाले इलाकों मे फ्लैग मार्च निकाला। फ्लैग मार्च में पीएसी के जवान भी रहे। सभी जवान हथियारों से लैस थे। लोगों से शांतिव्यवस्था बनाए रखने की अपील की गई। सौ से अधिक पुलिसकर्मी फ्लैग मार्च में शामिल रहे। एसीपी मोदीनगर ज्ञान प्रकाश राय के नेतृत्व में फ्लैग मार्च भोजपुर थाना क्षेत्र के कस्बा फरीदनगर से शुरू हुआ। फरीदनगर के बाद पुलिस नहाली, त्योड़ी-7 बिस्वा, त्योड़ी-13 बिस्वा और अंत में कलछीना गांव पहुंचीं। इस दौरान पुलिस के वाहनों के हूटर चालू थे। लोगों को बताया कि जिले में किसी प्रकार के विरोध प्रदर्शन व जुलूस निकालने पर पूरी तरह पाबंदी है। यदि कोई व्यक्ति शांतिव्यवस्था को प्रभावित करने की कोशिश करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। पुलिस असामाजिक प्रवृत्ति के लोगों पर नजर बनाए हुए हैं। क्षेत्र में शांति बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करने की लोगों से अपील की गई। फ्लैग मार्च में एसएचओ भोजपुर प्रभुदयाल सिंह, एसएसआई योगेंद्र पंवार, कलछीना चौकी प्रभारी धर्मेंद्र सिंह समेत अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।
