• खुफिया विभाग को क्षेत्र में किया अलर्ट, गंगनहर पर रहेंगे गौताखोर व पीएसी

मोदीनगर

शनिवार को दशहरा क्षेत्र में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए पुलिस की तरफ से तैयारी पूरी कर ली गई हैं। दशहरा पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहेंगे। रावण पुतला दहन की जगहों को चिन्हित कर पुलिस ने सूची तैयार की है। पुतला दहन के दौरान यहां पुलिस बल तैनात किया जाएगा। यहां अग्निशमन टीम भी रहेगी। खुफिया विभाग को भी मिश्रित आबादी वाले इलाकों में सक्रिय किया गया है। पुलिस माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने वालों को बख्शने के मूड में नहीं है। इंटरनेट मीडिया पर भी पुलिस ने निगरानी बढ़ाई है। भडकाऊ कमेंटबाजी व टिप्पणी करने वालों को पुलिस कार्रवाई के दायरे में लाएगी। पिछले दिनों डासना मंदिर के यति नरसिंहानंद द्वारा दिये गए भाषण के बाद से जिले में आए दिन धरना प्रदर्शन हो रहे हैं। ऐसे में त्योहार पर क्षेत्र की फिजा ना बिगड़े, इसको लेकर पुलिस अलर्ट मोड पर है। पुलिस लोगों से जनसंवाद तो कर रही है। साथ ही असामाजिक तत्वों पर निगरानी भी रख रही है। पुलिस ने क्षेत्र में सक्रियता बढ़ा दी है। मुख्य फोकस देहात के मिश्रित इलाकों में है। मोदीनगर सर्किल की बात करें तो कलछीना, नहाली, त्योड़ी व फरीदनगर हमेशा से संवेदशील रहे हैं। ऐसे में खुफिया विभाग को इन इलाकों की गतिविधियों पर निगरानी रखने के लिए लगाया गया है। जगह-जगह पुलिस चेकिंग अभियान भी चलाएगी।

गंगनहर पर रहेंगे गौताखोर व पीएसी

दुर्गा विसर्जन को लेकर पुलिस-प्रशासन ने तैयारियां की हैं। विसर्जन के लिए अस्थायी घाट तैयार किये गए हैं। गंगनहर में डूबने की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए घाट पर गौतखोर व पीएसी की टीम तैनात की गई हैं। ये टीम 24 घंटे यहां तैनात रहेगी। गहरे पानी में किसी को जाने की अनुमति नहीं होगी। घाटों पर बैरिकेडिंग की जाएगी।

सिविल ड्रेस में रहेंगी टीम

असामाजिक प्रवृत्ति के लोगों पर निगरानी के लिए पुलिसकर्मियों की टीम तैयार की गई है। जो सिविल ड्रेस में रहेगी। इनकी ड्यूटी रावण पुतला दहन के स्थान पर रहेगी। साथ ही मिश्रित आबादी वाले क्षेत्राें में भी इन्हें तैनात किया जाएगा। ये गली मोहल्लों में घूमकर वहां का इनपुट उच्चाधिकारियों को पहुंचाएगे।

इंटरनेट मीडिया पर विशेष निगरानी

पुलिस ने इंटरनेट मीडिया पर भी निगरानी बढ़ा दी है। एक्स, फेसबुक, इंस्टाग्राम या अन्य किसी भी प्लेटफार्म पर यदि कोई व्यक्ति धर्म विशेष के खिलाफ भड़काऊ टिप्पणी करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। इसको लेकर सोशल मीडिया सेल काम कर रहा है। पुलिस का फोकस है कि किसी सूरत में त्योहार पर क्षेत्र की फिजा खराब ना हो।

जुमे की नमाज पर मस्जिदों पर रहेगी पुलिस

जिले में अलर्ट के बीच कल शुक्रवार को जुमे की नमाज भी होगी। नवरात्र भी चल रहे हैं। ऐसे में पुलिस मस्जिदों के बाहर तैनात रहेगी। खुफिया विभाग की निगरानी बनाए रखेगा। यदि कोई व्यक्ति आपत्तिजनक या भडकाऊ टिप्पणी या भाषणबाजी करता है तो पुलिस उसके खिलाफ कार्रवाई करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *