- गदाना में 15 हजार वर्ग मीटर, फफराना में 30 बीघा व सिखैड़ा हजारी में नौ बीघा क्षेत्र में फैली हैं कालोनी
मोदीनगर
मोदीनगर में अवैध तरीके से शुरू की जा रही तीन कालोनियों पर बुधवार को गाजियाबाद विकास प्राधिकरण की तरफ से ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई। वहां अर्धनिर्मित मकान व बाउंड्री को तोड़ दिया गया। इस दौरान पुलिस भी मौजूद रही। वहां काम कर रहे कामगारों को भी भगा दिया गया। टीम सबसे पहले मोदीनगर में हापुड़ रोड स्थित गांव गदाना में कृष्णपाल पुत्र निरंजन, पंकज पुत्र विजयपाल और अशोक पुत्र जयपाल के द्वारा 15 हजार वर्ग मीटर में शुरू की जा रही कालोनी पर पहुंचीं। वहां जेसीबी बुलडोजर की मदद से कालोनी को ध्वस्त कराया गया। दोबारा से निर्माण करने पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई। इस दौरान वहां नोटिस चस्पा किया गया। इसके बाद टीम फफराना गांव में पहुंची। वहां ललित पुत्र जगत सिंह व संजय डागर द्वारा 30 बीघा में अवैध रूप से कालोनी शुरू की जा रही थी। टीम ने वहां भी ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की। इसके बाद टीम सिखैड़ा हजारी पहुंची। यहां बिजेंद्र सिंह पुत्र राज सिंह द्वारा नौ बीघा क्षेत्रफल में अवैध तरीके से कालोनी काटी जा रही थी। टीम ने वहां भी अवैध निर्माण को ध्वस्त किया। किसी भी जगह पर जीडीए की तरफ से नक्शा स्वीकृत नहीं था। मनमाने तरीके से कालोनी शुरू की जा रही थी। प्लाट की चारदीवारी तक हो चुकी थी। ध्यान रहे कि मोदीनगर में तमाम कालोनियां अवैध तरीके से शुरू की जा रही है। रातों-रात यहां काम चल रहा है।
