मोदीनगर
कोतवाली क्षेत्र के गांव तिबड़ा में दबंग ने महिला को लाठी मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। महिला की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पीड़ित महिला मिथलेश सोमवार सुबह घर के बाहर नाली की सफाई कर रही थी। आरोप है तभी एक पड़ोसी वहां पहुंचा और सफाई को लेकर उनके साथ गाली गलौंज करने लगे। विरोध पर आरोपी ने उनके हाथ और सिर पर लाठी से वार कर घायल कर दिया। एसीपी मोदीनगर ने बताया कि मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।