मोदीनगर
डॉ. केएन मोदी ग्लोबल स्कूल में सोमवार से नेशनल हैंडबॉल टूर्नामेंट शुरू हो गया है। शुभारंभ के मौके पर टीमों ने सांस्कृतिक एवं रंगारंग के साथ खेल से ओतप्रोत कार्यक्रम प्रस्तुत किए। प्रतियोगिता में देश-विदेश से 33 टीम हिस्सा ले रही है। पांच दिवसीय टूर्नामेंट का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार द्वारा लक्ष्मण पुरस्कार से सम्मानित रविकांत मिश्रा एवं स्कूल प्रधानाचार्य वीके राणा ने हवा में बैलून उड़ाने के बाद मशाल जलाकर किया। पहले दिन आरकेवीवीएम झारखंड और नवोदय कन्वेंट स्कूल के बीच मैच हुआ।
जिसमें नवोदय कन्वेंट स्कूल ने 24- 19 से बढ़त हासिल की। दूसरा मैच श्री प्रकाश विद्या निकेतन आंध्र प्रदेश और नवज्योति सीनियर सेकेंडरी स्कूल हरियाणा के मध्य हुआ। जिसमें नवज्योति सीनियर सेकेंडरी स्कूल हरियाणा ने 29- 26 से बढत हासिल कर जीत दर्ज की। वही सेंट एग्जीवियर हाई स्कूल उङीसा का मैच हिंदू पब्लिक स्कूल हिसार के साथ हुआ। जिसमें हिंदू पब्लिक स्कूल हिसार ने 29 – 09 से बढत हासिल कर जीत दर्ज की। सीबीएसइ के ऑब्जर्वर अमित धानी, सीबीएसइ के टेक्निकल कार्यकर्ता विजय वशिष्ठ, रेफरी त्रिलोक चौधरी, मोदी फाउंडेशन के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर दीपांकर शर्मा, यूएन मिश्रा, उप प्रधानाचार्य पूजा शर्मा, विभा त्यागी, सपना आदि मौजूद रहे। संचालन चंचल, पायल सचदेवा और सुभाष तेवतिया द्वारा किया गया।