मोदीनगर
कोतवाली क्षेत्र के गांव फफराना में जमीन दिलाने के नाम पर व्यक्ति से 50 लाख की ठगी कर ली गई। रकम छह साल पहले दी गई थी। लेकिन अभी तक बैनामा नहीं किया गया। पीड़ित ने रुपये लौटाने को कहा तो आरोपी अब जान से मारने की धमकी दे रहा है। मामले में पीड़ित ने पुलिस कमिश्नर से शिकायत की। जिसपर अब मोदीनगर पुलिस ने केस दर्ज किया है। गांव फिरोजपुर के योगेश कुमार के मुताबिक, 2018 में उन्हें जमीन की जरूरत थी। इसके लिए उन्होंने कई लोगों से संपर्क किया। इस बीच उनकी मुलाकात फफराना गांव के विनोद से हुई। उसने उन्हें अपनी साढ़े छह बीघा जमीन दिखाई और कम दामों में दिलाने का भरोसा दिया। योगेश को लोकेशन अच्छी लगी। इसलिए उन्होंने जमीन खरीदने पर सहमति दी। कुछ ही दिन बाद दोनों के बीच एग्रीमेंट हो गया। उस समय योगेश ने 42 लाख के चेक व आठ लाख रुपए नकद दिए। बाकी रकम बैनामे के समय देने की बात तय हुई। लेकिन एग्रीमेंट की सीमा खत्म होने पर भी विनोद ने बैनामा नहीं कराया। तभी से आरोपी उन्हें टरकाता आ रहा है। कई बार बैनामा कराने को लेकर उनके बीच बात हुई। लेकिन बैनामा नहीं हुआ। परेशान आकर पीड़ित ने अपने रुपये लौटाने को कहा, जिसपर आरोपी ने उनसे गाली-गलौज कर दी। जान से मारने की धमकी देकर पीड़ित को भगा दिया। मामले की शिकायत पीड़ित ने थाने में की, लेकिन सुनवाई नहीं हुई। परेशान आकर उन्होंने पुलिस कमिश्नर को पूरे प्रकरण से अवगत कराया। पुलिस कमिश्नर ने जांच कराकर मामला दर्ज करने के आदेश दिये। एसीपी मोदीनगर ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि फफराना के विनोद कुमार और डबाना के अमित पुत्र सत्यवीर व अमित पुत्र राजवीर सिंह के खिलाफ केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। जल्द इनकी गिरफ्तारी होगी।